डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) आज मूसलाधार बारिश के बीच जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) हलके के 120 फुटी रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम के इंजीनियर और अफसर अगर स्टार्म सीवरेज प्रोजेक्ट का सही ढंग से मानीटरिंग करें तो शहर में कहीं भी जलभराव नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने कहा कि इसका सबसे बड़ा उदाहरण 120 फुटी रोड है। 120 फुटी रोड पर बारिश के दौरान जलभराव होता था, इसे दूर करने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के तहत स्टार्म सीवरेज का काम करवाया गया। खुद उन्होंने इसकी मानीटरिंग के लिए निगम अफसरों को कहा, जिससे 3 घंटे मूसलाधार बारिश के बाद भी 120 फुटी रोड पर जलभराव नहीं हुआ।

स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के दौरान 120 फुटी रोड का कायाकल्प
सुशील रिंकू ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के दौरान 120 फुटी रोड का कायाकल्प किया गया था। उन्होंने कहा कि स्टार्म सीवरेज की मानीटरिंग का काम नगर निगम का है। पिछले कई दिनों से पंपिंग न होने के कारण बारिश के बाद 120 फुटी रोड पर पानी जमा हो जाता था, इस संबंध में उन्होंने कई बार नगर निगम के अफसरों और इंजीनियरों को इत्तला किया कि बारिश के दौरान पंप चलाया जाए, जिससे रोड पर पानी जमा न हो।
3 घंटे मूसलाधार बारिश
सुशील रिंकू ने बताया कि रविवार को करीब 3 घंटे मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान निगम अफसरों से बातचीत हुई औऱ पंप को चलाने का कहा गया। निगम अफसरों ने पंप चलाया, जिससे 120 फुटी रोड पर पानी जमा नहीं हुआ। रोड पर जलभराव न होने से बस्तियात के लोगों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के दौरान जो काम हुए, उसका सही से मानीटरिंग किया जाए तो जलभराव जैसी समस्या आएगी ही नहीं।






