डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Rainfall Update News: पंजाब (Punjab) के तीन जिलों में आज फिर से अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट मौसम विभाग (IMD) की तरफ से जारी हुआ है। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने तीन जिलों, पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
मौसम विभाग के मुताबिक पठानकोट (Pathankot), होशियारपुर (Hoshiarpur) और रूपनगर (Rupnagar) में तेज बारिश के आसार हैं। आज सुबह अमृतसर (Amritsar) व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली है। जिसके बाद गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश में 19 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है।

कुछ जिलों में बारिश
वहीं, बीते दिन कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली। राज्य के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को भी मिली। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री की सामान्य वृद्धि देखने को मिली है, हालांकि ये सामान्य के करीब बना हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जिलों में तापमान सामान्य से काफी अधिक बना हुआ है। मानसा का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक 38.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक रहा।

शहरों का तापमान
वहीं अमृतसर का तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक 34.3 डिग्री, लुधियाना का तापमान 33.2 डिग्री, बठिंडा का 35.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, राज्य में बीते दिन शाम 5.30 बजे तक होशियारपुर में 29 मिमी, रोपड़ में 37.5 मिमी, एसबीएस नगर में 16 मिमी, रूपनगर में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई।






