Punjab News: कांग्रेस नेता खैहरा का दावा AAP के समर्थकों ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर किया हमला, घटना का वीडियो भी किया साझा

Daily Samvad
3 Min Read
Aam Aadmi Party

डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि AAP की कथित रणनीति अब जमीन पर हिंसा के रूप में सामने आ रही है। कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैहरा (Sukhpal Singh Khaira) ने दावा किया कि तालवंडी साबो के AAP विधायक बलजिंदर कौर के समर्थकों ने कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता दिलावर सिंह (Dilawar Singh) पर बर्बरतापूर्वक हमला किया।

The injured person giving information about the incident
The injured person giving information about the incident

जख्मी व्यक्ति ने वीडियो में विधायक और साथियों पर लगाए आरोप

खैहरा ने इस घटना का वीडियो भी साझा किया और कहा कि यह सब AAP नेता मनीष सिसोदिया की उस कथित “साम, दाम, दंड, भेद” वाली रणनीति का नतीजा है, जिसका जिक्र हाल ही में उन्होंने किया था। कांग्रेस का आरोप है कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) और डीजीपी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेंगे क्योंकि हमलावरों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम का संरक्षण प्राप्त है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

इसका एक वीडियो भी विधायक खैहरा द्वारा शेयर किया गया है। जिसमें खून से लथपथ व्यक्ति AAP विधायक पर गंभीर आरोप लगा रहा है। जख्मी हालत में दिलावर सिंह कह रहा है कि AAP विधायक बलजिंदर कौर, उनके पिता दर्शन सिंह और विधायक के दोनों भाइयों सहित अन्य कई AAP नेताओं के नाम लेते हुए मारपीट के आरोप लगाए।

Congress MLA Sukhpal Khaira
Congress MLA Sukhpal Khaira

दिलावर बोला- मेरी मौत के जिम्मेदार विधायक और उनके साथी

दिलावर सिंह ने कहा- मेरे साथ जो भी मारपीट की गई है, अगर मुझे कुछ हो जाता है तो मेरी मौत के जिम्मेदार ये सब लोग होंगे। क्योंकि उन्होंने गुंडे भेजकर मेरी टांगे तुड़वा दीं गईं। चन्नो शर्मा ढाबे नियर टोल प्लाजा पर करीब 15 से 20 लोगों ने एक साथ आकर हमला किया था।

मुझे धमकी दी गई है कि तुम्हारे परिवार को भी मारा जाएगा और तुम्हें भी नहीं छोड़ेंगे। मेरी मांग है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही दिलावर सिंह ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने और राजनीतिक दबाव होने के आरोप लगाए हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *