डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather: Flood Conditions River Rainfall in Punjab – पंजाब के 5 जिलों में बाढ़ आ गई है। पठानकोट, होशियारपुर, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी और तरनतारन बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से लगे पंजाब (Punjab) के 4 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर में तेज और सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में हल्की या सामान्य बारिश होगी।

पंजाब में मुश्किलें बढ़ गई
पहाड़ों में हुई बारिश से पंजाब में मुश्किलें बढ़ गई हैं। जम्मू-कश्मीर में बारिश के बाद रावी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पठानकोट की कई चौकियां और सीमा क्षेत्र पानी में डूब चुके हैं। पठानकोट के कुछ गांवों में पानी 2 से 3 फीट तक बढ़ गया है।
दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण ब्यास अपने रौद्र रूप में है। होशियारपुर, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी और तरनतारन बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं सतलुज के कारण फाजिल्का में मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। तरनतारन में हरिके हैड्स में जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी भर चुका है।

पठानकोट-जम्मू कश्मीर ट्रेन रूट प्रभावित
जम्मू कश्मीर में बारिश व बादल फटने के बाद जम्मू-कश्मीर का पंजाब से ट्रेन व सड़क रूट प्रभावित हुआ है। कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं। वहीं आज भी कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। रेलवे ने चेतावनी जारी की है कि ट्रेनों पर सफर से पहले हेल्पलाइन पर ट्रेन की स्थिति का पता करें।
पंजाब में बारिश के आसार
पंजाब में कल, मंगलवार, भी बारिश के आसार बने हुए हैं। हिमाचल प्रदेश से सटे जिलों में तेज व सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है। मंगलवार पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

बुधवार से पंजाब में दोबारा से हालात सामान्य रहेंगे। 72 घंटों तक हालात सामान्य रहने के बाद 23 अगस्त से दोबारा से राज्य में मानसून सक्रिय होगा और बारिश के आसार बनेंगे।






