डेली संवाद, नई दिल्ली/अमेरिका। America Visa: अमेरिकी (America) दूतावास ने एक बड़ा बयान जारी किया है। अमेरिका (America) के इस बयान के बाद भारतीय खासकर पंजाबियों को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका के इस फैसले से अब वीजा (Visa) को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
अमेरिका (America) की सरकार ने कहा है कि तय समय से अधिक रुकने पर वीजा (Visa) रद किया जा सकता है और निर्वासन की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। यही नहीं, ऐसे लोग भविष्य में अमेरिका का वीजा पाने के अयोग्य हो सकते हैं।

अमेरिका में ‘ओवरस्टे’
भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक बयान जारी कर ये स्पष्ट किया है। दूतावास ने कहा कि अधिकृत तिथि से अधिक समय तक अमेरिका में रहने को ‘ओवरस्टे’ कहा जाता है।
दूतावास ने कहा कि अमेरिका में अवैध प्रवेश का कोई विकल्प नहीं है। ऐसे आरोपितों को उनके देश वापस भेज दिया जाएगा या आपराधिक आरोपों का सामना करना होगा।






