डेली संवाद, कुल्लू। Cloud Burst in Kullu: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है। जिसके चलते पहाड़ी राज्य में कई जगहों पर लैंड स्लाइड हो रही है। रात से हो रही बारिश और बादल फटने से मंडी और कुल्लू के बीच फिर तबाही मची है।
बादल फटने से 3 दुकानें बहीं
मंडी-कुल्लू के लगवैली और चौहार घाटी के सिलबुधानी में बादल फटने की घटना हुई है। बादल फटने से 3 दुकानें और एक पुल बह गया है। वहां के लोगों ने बताया कि रात करीब 1-2 बजे बादल फटने से हालात और बिगड़ गए हैं। कई ग्रामीण इलाकों का सड़क संपर्क टूट गया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
बता दे कि कुल्लू (Kullu) में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण कुल्लू जिले के कई ग्रामीण इलाकों में सड़कें भी बंद हो गई हैं। कुल्लू में भारी बारिश को देखते हुए DC तोरुल एस रवीश ने कुल्लू और बंजार सब डिवीजन के सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज छुट्टी घोषित कर दी है।

स्कूलों में छुट्टी
इसके साथ ही मंडी के पधर में भी सभी स्कूलों में आज शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है। शिमला (Shimla) के रामचंद्रा चौक के पास भी तीन सरकारी आवास लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए। इसके बाद प्रशासन ने रात में 35 से 40 लोगों को सुरक्षित दूसरी जगह पहुंचाया।

उफान पर सरवरी नदी
वहीं, कुल्लू (Kullu) के कणोंन में बादल फटने से पुल बह गया। सरवरी नदी उफान पर है। भूतनाथ मंदिर के पास बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। साथ ही हनुमान बाग को जोड़ने वाला पैदल पुल भी टूटने के कगार पर है।






