डेली संवाद, जालंधर। GST Raid In Jalandhar: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के बाजार में आज जीएसटी (GST) विभाग द्वारा रेड की गई है।
भैरों बाजार में GST की रेड
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के भैरों बाजार में आज जीएसटी विभाग की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने “सस्ती हट्टी” नामक दुकान पर रेड की और दुकान का शटर बंद कर दस्तावेजों की जांच की।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
वहीं जांच के दौरान किसी कर्मचारी को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई और न ही किसी ग्राहक को अंदर प्रवेश करने दिया गया। कई घंटों तक विभाग द्वारा जान की गई। इसके बाद विभाग की टीम दुकान से कुछ अहम दस्तावेज अपने साथ ले गई।






