डेली संवाद, नई दिल्ली। Vice President Candidate: विपक्षी दल इंडिया एलायंस (INDIA) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
इंडिया ब्लॉक ने उम्मीदवार बनाया
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी. सुदर्शन रेड्डी (Sudarshan Reddy) को इंडिया ब्लॉक ने उम्मीदवार बनाया है। वह सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार और भाजपा नेता सी.पी. राधाकृष्णन को सीधी चुनौती देंगे।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
इस घोषणा के साथ ही उपराष्ट्रपति चुनाव अब बेहद दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव अगले महीने 9 सितंबर को होगा और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त यानी कल, बुधवार है। एनडीए ने दो दिन पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने रेड्डी के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि वह हमेशा संवैधानिक मूल्यों के पक्षधर रहे हैं। सभी विपक्षी सांसद बुधवार दोपहर 1 बजे पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में औपचारिक रूप से नामित उम्मीदवार का नाम पेश करने के लिए मिलेंगे।






