डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, जालंधर (Jalandhar) की छात्रा काजल नेगी ने स्वतंत्रता दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम, जालंधर में 2 पंजाब गर्ल्स बटालियन एनसीसी की कमान संभाली।

काजल की कड़ी मेहनत की सराहना
इस अवसर पर, 2 पंजाब गर्ल्स बटालियन एनसीसी जालंधर के सीओ कर्नल आर.एस. लेहल के नेतृत्व में अंडर ऑफिसर काजल नेगी को पंजाब के उद्योग मंत्री श्री तरुणप्रीत सिंह सोंद, उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल और पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर से पुरस्कार प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
काजल की इस उपलब्धि पर कॉलेज के निदेशक डॉ. एस.सी. शर्मा ने सभी कैडेट्स और एएनओ लेफ्टिनेंट नेहा छीना की कड़ी मेहनत की सराहना की। ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल चोपड़ा ने यू.ओ. काजल को बधाई दी और भविष्य में भी कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।






