Transfers Posting News: ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: 85 IPS अफसरों समेत 116 अधिकारियों का तबादला

Daily Samvad
3 Min Read
Transfers Posting News

डेली संवाद, अहमदाबाद। Transfers Posting News: सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। राज्य सरकार ने कुल 85 आईपीएस (IPS) और 31 राज्य पुलिस सेवा (SPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में राज्य के 33 में से 25 जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) भी शामिल है।

गुजरात (Gujarat) सरकार ने बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। इसके तहत 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज अग्रवाल जो वर्तमान में नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड्स के महानिदेशक के पद पर हैं उनको अब डीजीपी, सीआईडी (क्राइम और रेलवे) गांधीनगर बनाया गया है।

आर्थिक शाखा के डीसीपी

वलसाड के एसपी करणराज वाघेला को सूरत शहर में आर्थिक शाखा के नए डीसीपी के तौर पर नियुक्त किया गया है। मोरबी के एसपी राहुल त्रिपाठी अब अहमदाबाद शहर की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के डीसीपी होंगे। वहीं, राजकोट के एसपी हिमकर सिंह को अहमदाबाद की आर्थिक शाखा का डीसीपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

वडोदरा के एसपी रोहन आनंद को सीआईडी क्राइम की एंटी-इकोनॉमिक ऑफेंस विंग का एसपी बनाया गया है। उनकी जगह हिमांशु वर्मा अब वडोदरा सिटी क्राइम ब्रांच के डीसीपी होंगे।

Transfers
Transfers

स्टेट मॉनिटरिंग सेल के एसपी

इसके साथ ही डांग जिले के एसपी यशपाल जगनिया को वेस्टर्न रेलवे, अहमदाबाद का एसपी नियुक्त किया गया है। भरूच के एसपी एमजे चावड़ा अब गांधीनगर में स्टेट मॉनिटरिंग सेल के एसपी होंगे।

उनकी जगह बनासकांठा के एसपी अक्षयराज भरूच के नए एसपी बनाए गए हैं। वहीं इसके अलावा अक्षयराज की जगह नर्मदा जिले के एसपी प्रशांत सुम्बे को बनासकांठा भेजा गया है।

डीसीपी बनीं शेफाली बर्वाल

अर्वली की एसपी शेफाली बर्वाल को सूरत शहर के जोन-7 की डीसीपी नियुक्त किया गया है। जामनगर के एसपी प्रेमसुख डेलू अब सुरेंद्रनगर के नए एसपी होंगे। इसके साथ ही देवभूमि द्वारका के एसपी नितेश पांडे अब भावनगर के SP बनाए गए हैं, जबकि नवसारी के एसपी सुशील अग्रवाल अब वडोदरा जिले की कमान संभालेंगे।

कई जिलों में भी बदले गए एसपी

वहीं खेड़ा, साबरकांठा, पंचमहल, महिसागर, तापी, गिर सोमनाथ, दाहोद और बोटाद जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। इसके साथ ही कम से कम 10 आईपीएस अधिकारियों को, जिनमें मेहसाणा, सूरत और सुरेंद्रनगर के डीआईजी भी शामिल हैं, फिलहाल किसी भी पद पर नियुक्त नहीं किया गया है। उन्हें अगले आदेश तक पोस्टिंग की प्रतीक्षा में रखा गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *