डेली संवाद, पंजाब। Flood Alert: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब (Punjab) में नदियां उफान पर है जिससे पंजाब के कई जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। लोगों के घरों में पानी घुसना शुरू हो गया है।
सतलुज नदी पर बना बांध टूटा
बता दे कि हिमाचल में हो रही तेज बारिश की वजह से डैमों से छोड़े जा रहे पानी के कारण पंजाब (Punjab) के 6 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान में सतलुज नदी पर बना एक बांध टूट गया है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
जिसकी वजह से पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) जिले के 12 गांवों में पानी आ रहा है। गट्टी राजोके गांव के खेतों में पानी भर गया। इस दौरान बीएसएफ के चेक पोस्ट पास भी पानी पहुंचा है। जिसे रोकने मे लोग जुटे हुए हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य के तापमान में 2.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।
अलर्ट पर फिरोजपुर प्रशासन
इस दौरान लोगों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण और प्रशासन मिलकर हालात संभालने में जुटे हुए हैं। पानी को रोकने मे लोग जुटे हुए हैं। फिरोजपुर प्रशासन अलर्ट पर है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।






