डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में अपराध के मामले दिन व दिन बढ़ते जा रहे है। आए दिन गोलीबारी, लूट, चोरी और हत्या के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। खबर है कि पंजाब में दिन दहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
स्टोर मालिक की गोली मारकर हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला गुरदासपुर (Gurdaspur) के डेरा बाबा नानक में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने किराना स्टोर के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं मृतक की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
बताया जा रहा है कि रवि जब अपने घर के गेट के बाहर पहुंचे और कार से उतरने वाले थे, तभी गुरुद्वारा चौला साहिब की ओर से आए बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में रवि गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
1 महीना पहले आई थी फिरौती की कॉल
मिली जानकारी के अनुसार रवि को करीब 1 महीना पहले फिरौती की कॉल भी आई थी। पुलिस ने उसे दो सुरक्षा कर्मी भी दिए थे लेकिन हादसे के समय दोनों सुरक्षा कर्मी उसके साथ नहीं थे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।






