Jalandhar Rainfall: जालंधर के मेयर और कमिश्नर के घरों में घुसा पानी, शहर की सड़कें बनी झील, पार्षद बोले- कमिश्नर ने शहर को लावारिस छोड़ा

Daily Samvad
4 Min Read
जालंधर के माडल टाउन में मेयर और कमिश्नर हाउस के बाहर पानी में खड़े पार्षद पवन कुमार

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Rainfall News Update: जालंधर (Jalandhar) में सुबह हो रही बारिश के बाद शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। शहर के कई इलाकों और कालोनियों में कई फुट पानी जमा हो गया है। भगत सिंह कालोनी (Bhagat Singh Colony) से लेकर शहर के सबसे पाश इलाके माडल टाउन (Model Town) की सड़कें पानी में डूब गई हैं। शहर के प्रथम नागरिक मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) और कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) के घर में भी पानी घुस गया है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

जालंधर (Jalandhar) में आज सुबह से रुक रुक हो रही बारिश के बीच शहर की सभी सड़कें झील बन गई हैं। शहर के अधिकांश सड़कें खुदी हुई हैं, जिससे जालंधर की सड़कें जानलेवा साबित हो सकती हैं। हैरानी की बात तो यह है कि जिन अफसरों और नेताओं की जिम्मेदारी है, वे घरों से बाहर तक नहीं निकले। जिससे शहर के अधिकांश इलाके के लोग परेशान हैं।

Bhagat Singh Colony News
Bhagat Singh Colony News

मेयर और कमिश्नर हाउस में भरा पानी

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद पवन कुमार शहर के सबसे पाश इलाके माडल टाउन मार्केट के साथ बने मेयर वनीत धीर और निगम कमिश्नर गौतम जैन के सरकारी निवास पर पहुंच गए। क्योंकि पवन कुमार के मुताबिक नगर निगम के अफसर फोन नहीं उठा रहे हैं, न ही जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर निगम अफसर को काम कर रहे हैं। जिससे आज वे नंगे पैर मेयर और कमिश्नर के सरकारी निवास पर पहुंच गए।

देखें Live वीडियो

पार्षद पवन कुमार ने दोनों घरों के गेट खड़काए तो वहां कोई नहीं दिखा। मेयर और कमिश्नर के घर का गेट खुला था, दोनों के घरों में पानी भरा था। पवन कुमार ने कहा कि मेयर और कमिश्नर शहर में सीवरेज की सफाई पर करोड़ों रुपए खर्च कर चुके हैं, लेकिन शहर में कुछ देर हुई बारिश से परेशानी पैदा हो जाती है। शहर की सड़कें झील बन गई हैं।

Bhagat Singh Colony
Bhagat Singh Colony

गौतम जैन छुट्टी पर, शहर लावारिस

पवन कुमार ने कहा कि कमिश्नर गौतम जैन ने जालंधर शहर को लावारिस छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मेयर को शहर में इमरजेंसी घोषित कर देना चाहिए। पवन कुमार ने कहा कि शहर के लिए कोई विजन न होने के कारण शहरवासियों का बुरा हाल है। शायद ऐसा पहली बार हो रहा है कि सड़कों से पानी की सही निकासी न होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा है।

Gautam-Jain-IAS
Gautam-Jain-IAS

पवन कुमार ने कहा कि जालंधर शहर में अब तक के सबसे बुरे हालात बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि करीब एक महीने पहले मेयर कैंप आफिस और कमिश्नर हाउस मॉडल टाउन में पानी निकासी न होने के कारण पानी भर गया था। करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी मेयर और कमिश्नर अपने घरों के बाहर पानी निकासी का इंतजाम नहीं कर पाए हैं। ऐसे में अगर शहर के लोग अपने ही घरों से पानी की निकासी नहीं कर सकते तो क्या करेंगे?















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *