Rave Party: रिजॉर्ट में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने मारा छापा, शहर के 28 कारोबारियों के साथ 9 युवतियां पकड़ी गईं

Daily Samvad
5 Min Read
rishikesh-rave-party

डेली संवाद, ऋषिकेश। Rave Party in Rishikesh Uttarakhand News Update: शहर के 28 मशहूर कारोबारियों को 9 युवतियों के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया है। ये सभी लोग एक रिजॉर्ट में रेव पार्टी (Rave Party) कर रहे थे। पुलिस ने छापेमारी करते हुए कारोबारियों और युवतियों समेत 37 लोगों को काबू किया गया है। जबकि रिजॉर्ट मालिक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश (Rishikesh) के लक्ष्मणझूला (Lakshman Jhula) में पुलिस ने चीला नहर के पास इवाना रिसॉर्ट (Ivana Resort) में चल रही रेव पार्टी (Rave Party) पर छापा मारकर 28 कारोबारियों और 9 युवतियों को पकड़ा है। पकड़ी गई युवतियां आर्केस्ट्रा ग्रुप (Orchestral Group) से जुड़ी हैं।

Rave Party News
Rave Party News

रिजॉर्ट मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में अधिकांश मुजफ्फरनगर जिले के कारोबारी हैं। इन सभी के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर जुर्माना लगाने के बाद छोड़ दिया गया। यह सभी कारोबारी एक खाद कंपनी के एरिया मैनेजर के न्योते पर रिजॉर्ट में पहुंचे थे। वहीं पुलिस ने रिजॉर्ट मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

पुलिस के मुताबिक रेव पार्टी का मास्टरमाइंड मनोज कुमार, एक एग्रीकल्चर कंपनी का एरिया मैनेजर, जो 4 करोड़ के सेल्स टारगेट को पूरा करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर और दुकानदारों को लुभाने के लिए यह रंगीन आयोजन कर रहा था।

Rave Party Demo
Rave Party Demo

तेज संगीत बजने और डांस करने की आवाजें

थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल सोमवार रात टीम के साथ गश्त पर निकले थे। रात करीब साढ़े दस बजे टीम जब चीला नहर, कौड़िया पुल के पास स्थित इवाना रिजॉर्ट में पहुंची तो अंदर से तेज संगीत बजने और डांस करने की आवाजें आ रही थी।

पुलिस ने रिजॉर्ट का गेट खुलवाकर अंदर पहुंची। वहां 28 लोग रेव पार्टी करते मिले। थानाध्यक्ष ने बताया कि मानसून को देखते हुए एसडीएम यमकेश्वर ने रिजॉर्ट और कैंपों को बंद रखने के निर्देश दिए थे। उसके बाद भी कैंप खुला था और वहां पर रेव पार्टी चल रही थी।

देखें मौके से लाइव वीडियो

इन शहरों के थे कारोबारी

पूछताछ में पता चला कि रिजॉर्ट में मनोज कुमार निवासी ग्राम टिगरी, थाना मवाना, मुजफ्फरनगर ने रेव पार्टी का आयोजन किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चित्तारी एग्रीकल्चर कंपनी में पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र का एरिया मैनेजर है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर में कंपनी का काम देखता है।

कंपनी ने उसे इस मानसून सीजन में चार करोड़ रुपये मूल्य की खाद बेचने का लक्ष्य दिया था, जिसे वह पूरा नहीं कर पा रहा था। उसने खाद के डिस्ट्रीब्यूटरों और खाद कारोबारियों को लुभावने पैकेज के साथ रेव पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया। उसके न्योते पर ही पहले चरण में मुजफ्फरनगर जिले के 28 कारोबारी रेव पार्टी में शामिल हुए थे।

Police Raid
Police Raid

कारोबारियों पर लगाया जुर्माना

थानाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी में शामिल कारोबारियों और एरिया मैनेजर पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। मौके से शराब या कोई अन्य मादक पदार्थ नहीं मिला है। मानसून में रिजॉर्ट खोलने पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों को ठहराने पर रिजॉर्ट मालिक प्रशांत निवासी गंगा भोगपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

नौ युवतियां भी थी रिजॉर्ट में

थानाध्यक्ष ने बताया कि रिजॉर्ट में आर्केस्ट्रा ग्रुप की नौ महिलाएं भी थी, लेकिन अनैतिक गतिविधि से जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया। महिलाओं पर भी पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। महिलाएं अलग-अलग राज्यों की हैं। वहीं, कारोबारियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस के पास सिफारिश के लिए फोन आने शुरू हो गए। हालांकि, पुलिस ने मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही।

थानाध्यक्ष का कहना है जिन धाराओं में कार्रवाई होनी थी वह की गई है। रिजॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। देखा जाएगा कि वहां पर इससे पहले कोई अनैतिक गतिविधि तो नहीं हुई। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *