Punjab News: लाखों रुपए खर्च कर कनाडा भेजी पत्नी के बदले तेवर, पति को ऐसा दिया झटका की पैरों तले खिसकी जमीन

Muskan Dogra
3 Min Read
Travel

डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब (Punjab) से आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है यहां विदेश पहुंचकर पत्नियों के तेवर बदल जाते है और जिस पति ने पैसे लगाकर विदेश भेजा होता है उनको अपने पास बुलाने के लिए मना कर देती है।

पंजाब के ज्यादातर लोग बाहर बसना चाहते

दरअसल पंजाब (Punjab) के ज्यादातर लोग बाहर जाकर बसना चाहते है लेकिन जब लड़का या लड़की किसी कारण खुद विदेश नहीं जा सकते तो वह ऐसे पार्टनर से शादी कर लेते है जो उनको विदेश लेकर जाने में मदद कर सकते है।

Canada
Canada

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

पंजाब (Punjab) में बहुत सारे ऐसे लड़के है जो शादी करने के बाद पैसे लगाकर पत्नियों को विदेश भेजते है ताकि वह उसको भी अपने पास बुलाएगी लेकिन बहुत बार ऐसा होता है लड़की विदेश पहुंचने के बाद बदल जाती है और लड़के को अपने पास बुलाने से मना कर देती है।

लाखों रुपए लगाकर पत्नी को भेजा कनाडा

ऐसा ही एक मामला पंजाब के तरनतारन (Tarn Taran) से सामने आ रहा है यहां पति ने लाखों रुपए लगाकर पत्नी को कनाडा (Canada) भेजा लेकिन बाद में पत्नी ने पति को कनाडा बुलाने से साफ मना कर दिया। इसके बाद पति ने पत्नी और उसके माता व पिता के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया है।

Canada News
Canada News

किसान सुरजीत सिंह के बेटे गुरतेज सिंह ने शिकायत में बताया कि थाना गोइंदवाल साहिब के गांव खवासपुर निवासी दलविंदर सिंह की बेटी अर्श कौर के साथ उसका विवाह हुआ। शादी के बाद अर्श कौर ने कनाडा (Canada) जाने की इच्छा जाहिर करते बताया कि वह आइलेट्स कर चुकी है और कनाडा जाना चाहती है।

पति का नंबर किया ब्लॉक

कनाडा जाकर वह पति गुरतेज सिंह को भी वहां बुला लेगी। जिसके कारण गुरतेज सिंह ने जमीन गिरवी रख 27 लाख रुपये खर्च कर पत्नी का कनाडा का वीजा (Visa) लगवाया। लेकिन कनाडा (Canada)  पहुंचते ही उसने पति को अपने पास बुलाने को साफ़ मना कर दिया और पति का नंबर भी ब्लॉक कर दिया।

FIR
FIR

इसके बाद जब ससुर दलविंदर सिंह व सास राजविंदर कौर के साथ जब गुरतेज सिंह ने संपर्क किया तो वह दोनों विवाह से पहले किए वादे से मुकर गए। उल्टा झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर जेल में डलवाने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *