डेली संवाद, सांबा। Bus Accident: माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं की बस के साथ बड़ा हादसा हो गया है। जिससे हड़कंप मच गया है। वहीं इस हादसे में एक की मौत और 40 लोग घायल हो गए है।
एक व्यक्ति की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस जम्मू (Jammu) के सांबा (Samba) जिले के जटवाल इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गई। वहीं हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 40 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
बताया जा रहा है कि बस उत्तर प्रदेश से माता वैष्णो देवी कटरा जा रही थी और बस में करीब 65 से 70 यात्री सवार थे। जानकारी मुताबिक बस का अचानक फट गया और बस कंट्रोल से बाहर हो गई जिसके कारण बस 20 फिट गहरे नाले में गिर गई।
40 के करीब लोग घायल
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 40 के करीब लोग घायल हो गए है। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।






