Aaj ka Panchang: आज रखें मासिक शिवरात्रि का व्रत, महादेव-मां पार्वती जी की करें पूजा, जाने पंचांग

Daily Samvad
2 Min Read
Aaj Ka panchang

डेली संवाद, जालंधर। Aaj ka Panchang 21 August 2025: आज 21 अगस्त 2025 की तारीख है, गुरुवार (Thursday) का दिन है। आज यानी 21 अगस्त को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। इस तिथि का समापन दोपहर 12 बजकर 44 मिनट पर होगा। इसके बाद चतुर्दशी तिथि की शुरुआत होगी।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

ज्योतिषियों के अनुसार इस तिथि पर मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है और महादेव-मां पार्वती की पूजा होती है। इससे साधक के जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और शिव जी कृपा प्राप्त होती है। इस बार मासिक शिवरात्रि पर कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। ऐसे में आईए जानते हैं आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 21 August 2025) के बारे में।

Sawan Shivratri
Sawan Shivratri

आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 21 August 2025)

  • तिथि: कृष्ण त्रयोदशी
  • मास पूर्णिमांत: भाद्रपद
  • दिन: गुरुवार
  • संवत्: 2082
  • तिथि: त्रयोदशी दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक, फिर चतुर्दशी
  • योग: व्यतीपात सायं 04 बजकर 14 मिनट तक
  • करण: वणिज दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक
  • करण: 22 अगस्त को विष्टि रात्रि 12 बजकर 16 मिनट तक
Sawan Shivratri
Sawan Shivratri

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 53 मिनट पर
  • सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 54 मिनट पर
  • चंद्रमा का उदय: 22 अगस्त को सुबह 04 बजकर 41 मिनट पर
  • चन्द्रास्त: शाम 05 बजकर 54 मिनट पर
  • सूर्य राशि: सिंह
  • चंद्र राशि: कर्क
  • पक्ष: कृष्ण

शुभ समय अवधि

अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक

अमृत काल: सायं 05 बजकर 49 मिनट से 07 बजकर 24 मिनट तक

Lord Shiva
Lord Shiva

अशुभ समय अवधि

राहुकाल: दोपहर 02 बजकर 02 मिनट से 03 बजकर 39 मिनट तक

गुलिकाल: प्रातः 09 बजकर 09 मिनट से 10 बजकर 46 मिनट तक

यमगण्ड: प्रातः 05 बजकर 53 मिनट से 07 बजकर 31 मिनट तक















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *