डेली संवाद, चंडीगढ़ Indian Railway Rules: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अब ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों द्वारा ले जाए जाने वाले सामान पर एयरलाइन जैसे नियम लागू कर दिए हैं।
भार सीमा अलग-अलग तय
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अलग-अलग श्रेणियों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए सामान की भार सीमा अलग-अलग तय की गई है। नियमों के अनुसार, यदि कोई यात्री इस सीमा से अधिक सामान ले जाता है तो उसे अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि एसी प्रथम श्रेणी में यात्री 70 किलोग्राम तक सामान ले जा सकते हैं। एसी सेकंड क्लास में यह सीमा 50 किलोग्राम तय की गई है। इसी तरह, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास में यात्री 40 किलोग्राम तक सामान ले जा सकते हैं।
देना होगा अतिरिक्त शुल्क
वहीं जनरल क्लास के यात्रियों के लिए सामान की सीमा न्यूनतम 35 किलोग्राम रखी गई है। अगर कोई यात्री इससे ज़्यादा सामान ले जाता है, तो उसे अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यह शुल्क रेलवे के नियमों के अनुसार लगाया जाएगा।






