डेली संवाद, नई दिल्ली। Bomb Threat in Delhi News Update: स्कूलों को गुरुवार को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ताजा मामले में दिल्ली (Delhi) के द्वारका सेक्टर-5 और प्रसाद नगर समेत 6 स्कूलों को बम की धमकी मिली है। स्कूलों को ये धमकी ईमेल भेजकर दी गई है।
दिल्ली (Delhi) पुलिस ने एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करवा दिया है और बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है। बम की धमकी की सूचना पर पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। अभी तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
ई-मेल भेजकर धमकी
उल्लेखनीय है कि स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल आना अब आम हो चला है। इससे पहले, मंगलवार रात को दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर स्थित राजा राममोहन राय सर्वोदय कन्या विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
अज्ञात ने मंगलवार रात करीब नौ बजे विद्यालय की आधिकारिक ईमेल पर धमकी भरा ईमेल भेजा। जब स्कूल प्रबंधन बुधवार सुबह विद्यालय पहुंचा, तब इस धमकी का पता चला। इसके तुरंत बाद स्कूल खाली कराया गया और पुलिस को सूचित किया गया।

32 स्कूलों को मिल चुकी है धमकी
पुलिस, दमकल और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे तक छानबीन की, जिसमें कुछ संदिग्ध नहीं मिला। डॉग स्क्वाड की मदद से भी निरीक्षण किया गया। बता दें कि तीन दिन पहले भी राजधानी में 32 स्कूलों को इसी प्रकार की धमकी मिली थी।







