डेली संवाद, जालंधर। Daily Horoscope Aaj Ka Rashifal 21 August 2025: आज 21 अगस्त 2025 की तारीख है, गुरुवार (Thursday) का दिन है। पंचांग की गणना के मुताबिक आज चंद्रमा दिनभर कर्क राशि में रहेगा और पुष्य नक्षत्र में गोचर करेगा। चंद्रमा के साथ शुक्र और बुध भी कर्क राशि में होने से त्रिग्रह योग बन रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके अलावा चंद्रमा से दूसरे भाव में सूर्य और बारहवें भाव में गुरु होने के कारण दुरुधरा योग भी बन रहा है। इन ग्रहों की स्थिति का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। यह दिन विशेष रूप से मेष, कर्क और कन्या राशि वालों के लिए शुभ संकेत दे रहा है। आईए पढ़ते हैं आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal 21 August 2025)।
मेष राशि (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशहाली लेकर आएगा। जीवनसाथी के साथ आप कुछ रोमांटिक पल व्यतीत करेंगे। आपको एक साथ कई काम हाथ लग सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को थोड़ा सावधान रहना होगा। आपके कामों से आपकी वाहवाही होगी और आप व्यस्त रहेंगे।
आपके सुख-साधनों में वृद्धि होगी। यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी आप पूरा करने के पूरे कोशिश करेंगे। आपको अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड रहने से बचना होगा। आप अपने घर परिवार की जिम्मेदारियों को भी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
वृषभ राशि (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी आय के सोर्स बढ़ेंगे। भाग्य के दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। आपकी कोई शारीरिक समस्या उभर सकती हैं। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं।
कार्यक्षेत्र में आप अपने जूनियर से काम को लेकर सलाह ले सकते हैं। आपको किसी से मांगकर वाहन चलाना आपकी समस्याओं को बढ़ा सकता है। आप अपनी टेंशनों को लेकर पिताजी से बातचीत अवश्य करें।
मिथुन राशि (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि और विवेक से निर्णय लेकर लोगों को हैरान करेंगे। पारिवारिक मामलों में आप किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहें। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं।
आपको किसी अजनबी से कोई लेनदेन करने से बचें। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा। आप किसी पुरानी गलती से सबक ले। प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद छिड़ सकता है, जिसे आप वरिष्ठ सदस्यों की राय से दूर करने की कोशिश करेंगे।
कर्क राशि (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके कामों की सराहना होगी। आपके बॉस आपसे काफी खुश रहेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आप अपने पिताजी की सेहत को लेकर अनदेखा ना करें। आप यदि अपने भाई को कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे आसानी से पूरा करेंगे।
आपको काम को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। बिजनेस में चल रही समस्याएं दूर होंगी। विद्यार्थियों की कुछ नया करने की इच्छा जागरुक हो सकती है, जिसमें आप अपने सीनियर और गुरुजनों से मदद ले सकते हैं।
सिंह राशि (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए योजना बनाकर कामों को करने के लिए रहेगा। आप किसी दूसरे के प्रति समर्पित नजर आएंगे। जीवनसाथी से रिश्ते में भी कड़वाहट चल रही थी, तो आप उसे दूर करने की कोशिश करनी होगी। भाई और बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा।
आप वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करें। अपने खर्चों को आप थोड़ा कंट्रोल करने की कोशिश करें, क्योंकि उनके बढ़ने से आपको टेंशन भी बढ़ेगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई पुरस्कार मिल सकता है और आपका कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा।
कन्या राशि (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए यदि निर्णय लेंगे, तो वह आपके लिए अच्छे रहेंगे। आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा।
आपके सुख-साधनों में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा। किसी वाहन की खरीदारी के लिए भी आप कोई लोन लेने की सोच रहे थे, तो उसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।
तुला राशि (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे। आप गरीबों की सेवा के लिए भी आगे आएंगे। नौकरी में आपको कुछ समस्याएं आ सकती हैं, जिन्हे आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें।
आपने यदि शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट किया था, तो भाई आज आपके लिए अच्छा लाभ बन सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माताजी क्या आप अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत करेंगे।।
वृश्चिक राशि (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको सफलता मिलेगी, नौकरी में यदि तकनीकी समस्याएं आपको परेशान कर रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आप अपने मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे।
आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है। सरकारी योजना में इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
धनु राशि (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। माता-पिता आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। घर में बडों की बातों का पूरा ध्यान देंगे। आपके पिताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकते हैं। शौक मौज की चीजों में ढील बिल्कुल ना दें।
आप अपने कामों में कोई बदलाव करेंगे, तो उसमें आपको कोई नुकसान होने की संभावना है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप अपनी सेहत को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा।
मकर राशि (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। धर्म-कर्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी।
आपको पारिवारिक मामलों को मिल बैठकर निपटना होगा। संतान के करियर को लेकर आपको थोड़ी टेंशन हो सकती है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। सरकारी योजनाओं में इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
कुंभ राशि (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनी कला और कौशल से लोगों को हैरान करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सहकर्मियों से काम को लेकर सलाह मिल सकती हैं।
विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आप अपनी सेहत को लेकर थोड़ा एतियात बरतें। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ अपने आगे के भविष्य को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
मीन राशि (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। मान-सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी सामाजिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है।
यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आप किसी दूसरे के मामले में ज्यादा ना बोले। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। किसी काम को लेकर कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी।






