डेली संवाद, नई दिल्ली। Aryan Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से बतौर राइटर-डायरेक्टर अपना डेब्यू कर रहे हैं। बुधवार को शो का प्रिव्यू इवेंट था। इस दौरान सीरीज का 2 मिनट 38 सेकंड का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसकी शुरुआत शाहरुख खान की आवाज से होती है। इवेंट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फ्रैक्चर हाथ के साथ बेटे आर्यन को सपोर्ट करने पहुंचे थे। उन्होंने इस पूरे इवेंट को होस्ट भी किया है।

आर्यन की सीरीज में विलेन की एंट्री
आर्यन खान (Aryan Khan) डेब्यू सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड (Bads of Bollywood) में 2000 दशक के फेमस विलेन का कमबैक होने जा रहा है। जैसे ही एक्टर का पहला लुक सामने आया, फैंस उन्हें देखकर खुश हो गए। आर्यन खान इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी वेब सीरीज में बी-टाउन के कई बड़े सितारे कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज से एक कलाकार का भी बॉलीवुड में कमबैक होने वाला है जिसके पहले लुक ने ही सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
शाह रुख खान के बेटे आर्यन की डेब्यू सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रिव्यू बीते दिन रिलीज किया गया है। इस प्रिव्यू में कई बड़े सितारे दिखाई दिए। मगर एक एक्टर के लुक ने सभी का ध्यान खींचा। यह हैं जानी दुश्मन और कोई मिल गया में खलनायक की भूमिका निभाने वाले एक्टर रजत बेदी (Rajat Bedi)।
View this post on Instagram
रजत बेदी हिंदी सिनेमा के मशहूर खलनायकों में से एक रहे हैं। 2000 के दशक में उन्होंने कई मूवीज में खलनायक की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। सालों बाद वह बड़े वेंचर के बैनर तले बने किसी प्रोजेक्ट्स से हिंदी सिनेमा में कमबैक कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार बड़ी हिंदी फिल्म पार्टनर में देखा गया था। इसके बाद वह गिनी-चुनी मूवी में आए तो लेकिन वैसी कामयाबी नहीं मिली, लेकिन खास कमाल नहीं दिखा पाए।
एक्टर की वापसी से खुश लोग
अब वह 17 साल बाद आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड से कमबैक करने जा रहे हैं। सीरीज के प्रिव्यू से एक्टर का पहला लुक भी सामने आया है जिसे देख लोग काफी खुश हो रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “22 साल हो गए हैं, लेकिन यह शख्स वैसा ही दिखता है। थैंक्यू आर्यन खान।” एक ने कहा, “बहुत अच्छा किया आर्यन खान।” एक ने लिखा, “रजत बेदी की वापसी। आर्यन ने इज्जत रख ली भाई की।” एक और ने कहा, “रजत बेदी लौट आया।”
मालूम हो कि बैड्स ऑफ बॉलीवुड इसी साल 18 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सीरीज में शाह रुख खान, बॉबी देओल, सलमान खान, लक्ष्य, रणवीर सिंह, मनोज पाहवा, मोना सिंह, राघव जुयल और गौतमी कपूर जैसे सेलेब्स नजर आएंगे।







