डेली संवाद, पंजाब। Flood Alert: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर है जिसके चलते हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिलासपुर में सतलुज नदी पर बने कोलडैम से पानी छोड़ा गया है।
पंजाब के कई इलाकों में जल भराव
इससे सतलुज नदी का जलस्तर 4 से 5 मीटर बढ़ेगा। इसे देखते पंजाब (Punjab) के लोगों को नदी के आसपास नहीं जाने की सलाह दी गई है। इसके चलते पंजाब के कई इलाकों में इससे जल भराव हो सकता है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
बता दे कि बीते दिन पाकिस्तान में सतलुज नदी पर बना एक बांध टूट गया था। जिसकी वजह से पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) जिले के 12 गांवों में पानी आ रहा है। गट्टी राजोके गांव के खेतों में पानी भर गया। इस दौरान बीएसएफ के चेक पोस्ट पास भी पानी पहुंचा।
बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। अगले कल ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिला में बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है।






