डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पूरे उत्तर भारत में मौसम फिर बदलने वाला है। अगले 24 घंटों के लिए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों में सावधान रहने की एडवाइजरी भी जारी की है।
24 घंटों के दौरान भारी बारिश
पंजाब (Punjab) में भी अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर में आज फिर भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
इसके साथ ही फाजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन, गुरदासपुर, होशियारपुर और कपूरथला जिलों के दर्जनों गांवों में प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। 21 अगस्त यानी गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर बारिश होगी।

बता दें कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई थी। अब 22 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है।






