Punjab News: पंजाब में पाकिस्तान की आतंकी साजिश नाकाम, हथियारों सहित एक युवक काबू

Muskan Dogra
2 Min Read
Punjab News

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान द्वारा की जा रही आंतकी साजिश को नाकाम किया है। इस दौरान पुलिस ने हथियारों के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है।

अशांति फैलाने की साजिश

मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर (Amritsar) रूरल पुलिस ने खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पंडोरी गांव के मलकीत सिंह नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह खालिस्तानी मूवमेंट के साथ मिलकर राज्य में अशांति फैलाने की साजिश रच रहा था।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए

युवक के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) द्वारा समर्थित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े पाए गए हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसके ब्रिटेन स्थित गैंगस्टर धर्मा संधू के साथ सीधे संबंध हैं, जो पाकिस्तान में स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के ऑपरेटिव हरविंदर रिंदा का करीबी सहयोगी है और उसे पाकिस्तान की आईएसआई का समर्थन प्राप्त है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *