डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान द्वारा की जा रही आंतकी साजिश को नाकाम किया है। इस दौरान पुलिस ने हथियारों के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है।
अशांति फैलाने की साजिश
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर (Amritsar) रूरल पुलिस ने खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पंडोरी गांव के मलकीत सिंह नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह खालिस्तानी मूवमेंट के साथ मिलकर राज्य में अशांति फैलाने की साजिश रच रहा था।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
युवक के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) द्वारा समर्थित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े पाए गए हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
In an intelligence-led operation with central agencies, Amritsar Rural Police apprehends Malkeet Singh, resident of Pandori, #Amritsar and recovers One Hand Grenade, One .30 Bore Pistol (Px5), and 10 Live Rounds (.30 bore)
Preliminary investigation reveals his direct links with… pic.twitter.com/GSpDWh2IFT
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 21, 2025
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसके ब्रिटेन स्थित गैंगस्टर धर्मा संधू के साथ सीधे संबंध हैं, जो पाकिस्तान में स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के ऑपरेटिव हरविंदर रिंदा का करीबी सहयोगी है और उसे पाकिस्तान की आईएसआई का समर्थन प्राप्त है।






