डेली संवाद, पंजाब। Singer Mankirt Aulakh: पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख (Mankirat Aulakh) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक बार फिर मनकीरत को जान से मारने की धमकी मिली है।
विदेशी नंबर से भेजे मैसेज
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर गायक मनकीरत औलख (Mankirat Aulakh) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली हैं। बताया जा रहा है कि सिंगर को धमकी भरे मैसेज एक विदेशी नंबर से भेजे गए है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
मैसेज में लिखा गया – “तैयारी कर ले मेरे पुत्त, तेरा टाइम आ गया है। चाहे तेरी पत्नी हो या तेरा बच्चा, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, पुत्त, तेरा नंबर लगना ही है। ये मत सोचना कि धमकी का मज़ाक है, देख क्या होता है तेरे साथ। इस धमकी को हल्के में मत लेना।”






