डेली संवाद, चंडीगढ़। Heavy Rainfall Alert: पंजाब (Punjab) के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग (IMD) ने इस संबंध में अलर्ट भी जारी किया है।
3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
वहीं पंजाब (Punjab) में बाढ़ का संकट अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है। 22 से 25 अगस्त तक राज्य में बारिश होने से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 3 दिनों तक पंजाब में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 23 अगस्त को पंजाब में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 22, 24 और 25 अगस्त को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी जारी होते ही पंजाब सरकार ने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य तेज कर दिया है। इस बीच, राज्य सरकार ने सभी कैबिनेट मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश दिया है।






