डेली संवाद, कर्नाटक। Dharmasthala Mass Burial: बीते दिनों से कर्नाटक (Karnataka) के नेत्रावती नदी के किनारे स्थित धर्मस्थल (Dharmasthala) काफी चर्चा में है। दरअसल मंदिर के पूर्व सफाई कर्मचारी ने दावा किया था कि उसने दो दशकों तक धर्मस्थल में कई शवों को दफनाया है।
शिकायतकर्ता सी एन चिन्नैया गिरफ्तार
राज्य सरकार की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने मामले के शिकायतकर्ता को ही गिरफ्तार किया है। उस पर झूठा बयान देने और गलत सबूत पेश करने का आरोप है। उसकी पहचान सी एन चिन्नैया के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
सीएन चिन्नय्या उर्फ़ चेन्ना ने पुलिस से संपर्क करके कहा था कि उसे सैकड़ों शवों को दफ़नाने के लिए मजबूर किया गया, जिनमें यौन उत्पीड़न की शिकार युवतियां भी शामिल थीं। उसने यह भी कहा कि अगर उसे सुरक्षा दी जाए तो वह गवाह बनने को तैयार है।
बयान और दस्तावेज में फर्क
वहीं आज SIT ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता सी एन चिन्नैया को गिरफ्तार कर लिया। SIT चीफ प्रणब मोहंती ने बताया कि उसके बयान और दस्तावेज में फर्क निकला। इसके बाद चिन्नैया से शुक्रवार देर रात तक पूछताछ की। फिर शनिवार सुबह उसे अरेस्ट किया गया और फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विजयेंद्र की कोर्ट में पेश किया गया।
वहीं कोर्ट ने चिन्नैया को 10 दिन की SIT की कस्टडी में भेज दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिन्नैया ने 11 जुलाई को बेल्थंगडी मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया था और एक खोपड़ी व कुछ हड्डियां पेश की थीं। उसने दावा किया था कि यह अवशेष एक महिला के हैं, जिसका यौन शोषण हुआ था। लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह अवशेष एक पुरुष के पाए गए।
केवल पुरुषों के कंकाल ही बरामद

चिन्नेया का दावा था कि उस पर दबाव डालकर 100 से ज्यादा महिलाओं और बच्चियों के शव दफन करवाए गए। हालांकि, SIT ने अब तक 17 जगह खुदाई की है, जिनमें से 2 जगहों पर केवल पुरुषों के कंकाल ही बरामद हुए हैं। थी इसके साथ ही सुजाता भट्ट नामक महिला ने भी दावा किया था कि उसकी बेटी 2003 में दक्षिण कन्नड जिले के एक छोटे से गांव धर्मस्थल में लापता हो गई थी।
महिला ने लिया यू टर्न
अब जानकारी सामने आ रही है कि आरोप लगाने वाली महिला ने अपने बयान बदल लिए है। महिला ने अपनी बात से पलटते हुए एक यूट्यूबर को बताया कि उनकी बेटी अनन्या भट्ट कभी अस्तित्व में थी ही नही। झूठा दावा करने के लिए मुझे एक यूट्यूब चैनल वाले ने फोर्स किया था। सुजाता ने आगे कहा कि अनन्या को लेकर जितने भी सबूत या तस्वीरें चलाई गई थीं, सब के सब मनगढ़ंत थी। सारी कहानी मनगढ़ंत थीं।

पुलिस ने यूट्यूबर को भेजा समन
एसआईटी जांच के घेरे में आए यूट्यूबर एमडी समीर को नोटिस जारी कर 24 अगस्त को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बल्लारी स्थित उनके आवास पर यह नोटिस चिपकाया गया है।
मंदिर के अधिकारियों ने हड़प ली जमीन

उसने कहा, ‘यह सब फर्जी था, पूरी तरह से फर्जी।’ यूट्यूब पर जब सवाल में उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा दावा क्यों किया था? तो उन्होंने कहा कि संपत्ति का जो मुद्दा उठाया जा रहा है, वह उनके दादा की जमीन का एक टुकड़ा है, जिसे कथित तौर पर धर्मस्थल मंदिर के अधिकारियों ने हड़प लिया था। कुछ लोगों ने मुझे ऐसा कहने के लिए कहा था। मुझे संपत्ति के मुद्दे के कारण ऐसा करने के लिए कहा गया था, यहीं एकमात्र कारण है।’







