डेली संवाद, बठिंडा। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में लुटेरों और बठिंडा पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई है।
एक आरोपी घायल
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला बठिंडा (Bathinda) में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया है। वहीं दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
घायल आरोपी की पहचान अमनप्रीत और दूसरे की पहचान अमनदीप के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार पिछले दिनों किरण बाला नामक महिला अपनी साथी महिला के साथ मेला राम अस्पताल के समीप से गुजर रही थी तो पीछे से बाइक पर आए लुटेरे उनके पर्स छीनकर फरार हो गए थे।

इसी दौरान किरण नीचे गिर गई थीं और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। वहीं आज पुलिस को सूचना मिली कि दोनों लुटेरे बहमन नहर पुल के पास है। एक पुलिस टीम ने जब लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया तो बाइक के पीछे बैठे अमनप्रीत ने पुलिस पर गोली चला दी।
वहीं पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अमनप्रीत को गोली लग गई और वह घायल हो गया जिसके बाद उसको अस्पताल भर्ती करवाया गया। वहीं दूसरे आरोपी अमनदीप को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।







