डेली संवाद, जालंधर/होशियारपुर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के होशियारपुर जालंधर (Jalandhar) मार्ग पर स्थित गांव मंडियाला में शुक्रवार देर रात LPG से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। मिनी ट्रक के टक्कर मारने के बाद टैंकर पलट गया।
4 लोगों की मौत
इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 30 लोग इसमें घायल हो गए हैं। वहीं, CM भगवंत मान ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि घायलों का मुफ्त इलाज करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
बता दे कि देर रात सब्जी से भरी पिकअप (छोटा ट्रॉला) ने LPG टैंकर को टक्कर मार दी। इसके बाद उसमें आग लग गई। गैस के रिसाव से आग ने आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें 15 दुकानें और 4 घर जल गए।

आग की लपटों में पूरा गांव
बताया जा रहा है कि धमाका इतनी जोर से हुआ कि फैली गैस के कारण पूरा गांव आग की लपटों में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां आवागमन रोक दिया है और गांव के घरों में आग में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया है।

SP मेजर सिंह ने कहा कि हादसा मंडियाला गांव में हुआ। FIR दर्ज कर ली है। वहीं क्रेन मंगवा कर टैंकर और पिकअप को हाईवे से हटाया गया। करीब 15 घंटे के बाद होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे खुल गया है।






