डेली संवाद, जालंधर/होशियारपुर। Jalandhar News: जालंधर से सटे आदमपुर (Adampur) में बड़ा हादसा हुआ है। जालंधर (Jalandhar) –होशियारपुर रोड पर आदमपुर के मंडियाला अड्डे के पास एक गैस टैंकर में अचानक आग लगने के बाद ब्लास्ट हो गया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारण आसपास के कई घरों की छतें तक उड़ गईं और सड़क किनारे बसे दुकानों को भी काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
जानकारी के मुताबिक एलपीजी (LPG) से भरे टैंकर को एक बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो चालक जिंदा जल गया। गैंस टैंकर की आग की लपटे आसपास के घरों में पहुंच गई, जिससे करीब 100 लोग झुलस गए। करीब 50 गंभीर झुलसे लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गांव आग की लपटों में बदल गया
एलपीजी गैस टैंकर का धमाका इतनी जोर से हुआ कि फैली गैस के कारण पूरा गांव आग की लपटों में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां आवागमन रोक दिया है और गांव के घरों में आग में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया जा रहा है।
लोग घर छोड़ डेरे में चले गए
वहीं हादसे के बाद गैस फैलने से लोग घरों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं तथा 3 से 4 किलोमीटर दूर डेरों में चले गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।
हादसे के गवाह गुरमुख सिंह ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब टैंकर एक वाहन से टकराने के बाद पलट गया। जैसे ही टैंकर पलटा, उसमें धमाका हुआ, इसलिए लोगों को लगा कि बम धमाका हुआ है।

नेशनल हाईवे 4 घंटे बंद
वहीं मौके पर बचाव कार्य जारी है, और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान हाईवे करीब 4 घंटे बंद रहा।






