डेली संवाद, बेंगलुरु। ED Raid: कांग्रेस से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस विधायक (Congress MLA) को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी का आरोप है।
विधायक केसी वीरेंद्र गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक (Karnataka) से कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र (KC Veerendra) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को सिक्किम (Sikkim) से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत हुई है।

यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
एजेंसी ने कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान में 30 जगहों पर केसी वीरेंद्र की संपत्तियों और आवासों पर छापेमारी भी की और करोड़ों की रकम के साथ-साथ ज्वेलरी भी जब्त की। आरोप है कि विधायक कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटें (Online Betting Sites) चला रहे थे।
इडी ने बताया कि बेंगलुरु की टीम ने शुक्रवार को चित्रदुर्ग शहर के विधायक केसी वीरेंद्र और अन्य के खिलाफ 30 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें चित्रदुर्ग जिले में छह, बेंगलुरु में 10, जोधपुर में तीन, हुबली में एक, मुंबई में दो और गोवा में आठ परिसर शामिल हैं।

छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी विधायक केसी वीरेंद्र के घर से 12 करोड़ रुपये नकद, जिसमें लगभग एक करोड़ विदेशी मुद्रा, 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलोग्राम चांदी का सामान और चार गाड़ियां भी जब्त की गई है।







