डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में रिटायर्ड आर्मी अफसर ने विजिलेंस ब्यूरो के एक बड़े अफसर और जेल में बंद MLA रमन अरोड़ा (Raman Arora) पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विधायक रमन अरोड़ा ने 12 लाख रुपए लेकर रेजिडेंशियल एरिया में कमर्शियल इमारत का नक्शा पास करवा दिया। शिकायत पर अब लोकपाल ने मेयर, कमिश्नर और अफसरों को नोटिस भेजा है।
मिलीभगत से शोरूम का नक्शा पास
जालंधर (Jalandhar) के वजीर सिंह एनक्लेव वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव और इलाके के लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह सनसनी आरोप लगाया है। वजीर एंक्लेव के लोगों का आरोप है कि विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) के अधिकारियों की मिलीभगत से रिहायशी इलाके में माल यानी शोरूम का नक्शा पास किया गया।
यह भी पढ़ें: थाईलैंड घूमने के लिए नहीं है वीजा की जरूरत, बैग और पासपोर्ट उठाइए और घूम आइए
वजीर एंक्लेव के लोगों ने कहा कि इस संबंध में नगर निगम जालंधर के कमिश्नर से लेकर लोकपाल तक शिकायत की गई है। इस मामले में लोकपाल ने मेयर, कमिश्नर, एमटीपी और अन्य अफसर को समन भेजकर जवाब तलब किया है। इन लोगों का कहना है कि एमटीपी इकबाल सिंह रंधावा ने माना है कि नक्शा गलत तरीके से पास किया गया है जिसे वह रेवोक करेंगे, बावजूद 6 महीने बीतने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस मामले में एडवोकेट परमिंदर सिंह विज ने कहा है कि अफसर अगर कार्रवाई नहीं करेंगे तो इस मामले को लेकर वह हाई कोर्ट जाएंगे। गलत तरीके से नक्शा पास करवा कर रिहायशी इलाके में कमर्शियल इमारत बनाना गलत है इसे लेकर अफसर पर गाज गिरनी तय है।






