Anish Dayal Singh: अनीश दयाल सिंह बने भारत के डिप्टी NSA, जाने कौन हैं IPS अफसर अनीश?

Daily Samvad
1 Min Read
Anish Dayal Singh IPS

डेली संवाद, नई दिल्ली। Anish Dayal Singh Deputy NSA News Update: देश तो नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy NSA) की निय़ुक्ति हुई है। सीआरपीएफ (CRPF) और आईटीबीपी (ITBP) के पूर्व महानिदेशक अनीश दयाल सिंह (Anish Dayal Singh) को नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy NSA) नियुक्त किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

देश के नए डिप्टी एनएसए (Deputy NSA) को आंतरिक मामलों को संभालने का दायित्व सौंपा गया है। दरअसल, अनीश दयाल सिंह (Anish Dayal Singh) मणिपुर कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी दिसंबर 2024 में रिटायर हुए। बता दें कि वह इस भूमिका में व्यापक अनुभव लेकर आए हैं।

IPS
IPS

CRPF के महानिदेशक भी रहे

आपको बता दें कि अनीश दयाल सिंह (Anish Dayal Singh) ने इससे पहले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का नेतृत्व भी किया है। उससे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में लगभग 30 वर्षों तक सेवा की है। वहीं, हाल के दिनों में ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का नेतृत्व किया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *