Canada News: कनाडा में भीषण हादसा, पंजाब के युवक की मौत, घर में छाया मातम

Daily Samvad
2 Min Read
Canada Day

डेली संवाद, कनाडा/मोगा। Canada News: कनाडा (Canada) में हुए भीषण एक्सीडैंट में पंजाब (Punjab) के मोगा (Moga) जिले के एक युवक की मौत हो गई है। यह हादसा कनाडा (Canada) के स्ट्रैथमोर (Strathmore) इलाके में हुआ। मृतक की पहचान पंजाब के मोगा जिले के गांव घोलियां खुर्द के मनदीप सिंह के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) में हुए हादसे में पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले 26 वर्षीय युवक मनदीप सिंह की कनाडा (Canada) में मौत हो गई है। मनदीप सिंह मोगा के गांव घोलियां खुर्द का रहने वाला था। वह कनाडा (Canada) में बेहतर भविष्य के लिए गया हुआ था। परिवार से बेटे के शव को घर लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।

Mandeep Singh Canada News
Mandeep Singh Canada News

स्ट्रैथमोर में हुआ हादसा

हादसा कनाडा (Canada) के स्ट्रैथमोर (Strathmore) इलाके में हुआ। वहां एक ट्रक के साथ हुई भयंकर टक्कर में मनदीप की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और इमरजेंसी सेवाओं को सूचना दी, लेकिन तब तक मनदीप दम तोड़ चुका था।

Canada News
Canada News

परिवार का इकलौता कमाने वाला

मनदीप सिंह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी पर थी। उसकी अचानक हुई मौत की खबर गांव पहुंचते ही मातम पसर गया। पूरे गांव में गम का माहौल है। रिश्तेदार और परिचित इस हादसे पर यकीन ही नहीं कर पा रहे। माता-पिता और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *