Punjab News: एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई होटलों और बार में की छापेमारी

Daily Samvad
3 Min Read
Excise department raids on famous bars in Punjab

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार (Hookha Bar), बियर बार समेत कई जगहों पर एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी की है। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने अमृतसर (Amritsar) की मशहूर बार में छापेमारी करते हुए बार मालिकों को चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

इसी क्रम में अमृतसर (Amritsar) की बीयर और हार्ड-लिक्कर बारों में नामवर दी-कबीला बार, दी-बाग बार, होटल हयात बार, आर.आर.वी. होटल बीयर बार, बार.बी.क्यू. नैशन एंड बार रेड की गई। बारों को स्टॉक व रिकार्ड जांचा गया। यह कार्रवाई पंजाब आबकारी विभाग की तरफ से दी गई हिदायतों के मुताबिक अमृतसर रैंज के सहायक कमिश्नर आबकारी महेश गुप्ता के निर्देश पर की गई है।

Raid In Punjab
Raid In Punjab

रात 1 बजे महानगर की सभी बारें होंगी बंद

हालांकि इस पूरी रेड के बावजूद उपरोक्त बड़ी बारों पर किसी भी प्रकार की कोई कोताही विभाग के सामने नहीं आई, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि विभाग हमेशा सतर्कता को लेकर चलता है, ताकि कोई चूक न हो जाए।

अमृतसर रेंज के सहायक कमिश्नर आबकारी महेश गुप्ता ने कहा है कि पंजाब सरकार के निर्देश पर महानगर की सभी बीयर और हार्ड-बार होल्डर्स को चेतावनी दी जा रही है कि रात्रि 1 बजे के बाद न तो किसी बार से शराब की बिक्री अथवा सर्विस होगी और न ही किसी को किसी होटल अथवा बार में लिक्कर सेवन की आज्ञा दी जाएगी। नियम का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी।

इन चीजों पर रखा गया चैकिंग में फोकस

  • बार होल्डरों के पास सेल रिकॉर्ड रजिस्टर्ड कंप्लीट है, क्या दर्ज स्टॉक के अतिरिक्त कोई लिक्कर तो नहीं?
  • स्टॉक की फिजिकल चेकिंग के तौर पर निश्चित किया जाता है कि क्या बिके हुए लिक्कर के ब्रांड मैच करते हैं अथवा नहीं?
  • शराब की खप्त के उपरांत खाली बोतलों को समय रहते नष्ट किया जा रहा है अथवा नहीं?
  • बोतलों को नष्ट करने का मंतव्य उनकी री-फिलिंग को लेकर है ।
  • खप्तकारों को सर्वे किए जाने वाली शराब, विशेष कर बियर की एक्सपायरी चैकिंग।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *