Gangwar in Punjab: पंजाब में गैंगवार, एक्टिवा सवार युवकों पर चली ताबड़तोड़ गोलियां; लोगों में दहशत

Daily Samvad
2 Min Read
Gangwar in Punjab

डेली संवाद, लुधियाना। Gangwar in Punjab: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) के सुंदर नगर इलाके में गैंगवार होने की खबर सामने आ रही है। इलाके में उस वक्त लोगों में दहशत का माहौल बन गया जब रंजिशन एक एक्टिवा सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ (Firing) गोलियां चली।

Firing
Firing

ताबड़तोड़ गोलियां चली

घायलों के अस्पताल पहुंचने पर एक युवक की मौत हो चुकी थी और दूसरा घायल अवस्था में अस्पताल दाखिल। मृतक की पहचान कार्तिक बघन (22) व घायल की पहचान कार्तिक का दोस्त मोहन कनोजिया (22) निवासी घाटी मोहल्ला के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि कार्तिक बगन व मोहन कनौजिया गैंगस्टर विशाल गिल के साथी हैं और इनकी बहुत समय से कुछ लोगों के साथ रंजिश चल रही थी। वहीं शनिवार रात के वक्त अज्ञात लोगों की तरफ से दोनो पर ताबड़तोड़ गोलियां चली।

Kaushal Chaudhary gang took responsibility for the incident
Kaushal Chaudhary gang took responsibility

घटना की जिम्मेदारी कौशल चौधरी गैंग ने ली

पता चला है कि कार्तिक व उसका दोस्त मोहन कनोजिया शनिवार रात के वक्त एक्टिवा पर घर से निकले थे और सुंदर नगर की मेन सड़क पर हिमालय बेकरी के नजदीक ही पहुंचे थे और उनका पीछा कर रहे अज्ञात लोगों ने खुलेआम ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। वहीं इस घटना की जिम्मेदारी कौशल चौधरी गैंग द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली गई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *