डेली संवाद, लुधियाना। Gangwar in Punjab: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) के सुंदर नगर इलाके में गैंगवार होने की खबर सामने आ रही है। इलाके में उस वक्त लोगों में दहशत का माहौल बन गया जब रंजिशन एक एक्टिवा सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ (Firing) गोलियां चली।

ताबड़तोड़ गोलियां चली
घायलों के अस्पताल पहुंचने पर एक युवक की मौत हो चुकी थी और दूसरा घायल अवस्था में अस्पताल दाखिल। मृतक की पहचान कार्तिक बघन (22) व घायल की पहचान कार्तिक का दोस्त मोहन कनोजिया (22) निवासी घाटी मोहल्ला के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि कार्तिक बगन व मोहन कनौजिया गैंगस्टर विशाल गिल के साथी हैं और इनकी बहुत समय से कुछ लोगों के साथ रंजिश चल रही थी। वहीं शनिवार रात के वक्त अज्ञात लोगों की तरफ से दोनो पर ताबड़तोड़ गोलियां चली।

घटना की जिम्मेदारी कौशल चौधरी गैंग ने ली
पता चला है कि कार्तिक व उसका दोस्त मोहन कनोजिया शनिवार रात के वक्त एक्टिवा पर घर से निकले थे और सुंदर नगर की मेन सड़क पर हिमालय बेकरी के नजदीक ही पहुंचे थे और उनका पीछा कर रहे अज्ञात लोगों ने खुलेआम ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। वहीं इस घटना की जिम्मेदारी कौशल चौधरी गैंग द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली गई है।






