डेली संवाद, जालंधर। GST News: जालंधर (Jalandhar) में जीएसटी (GST) विभाग की तरफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जीएसटी (GST) विभाग की टीम ने शहर की तीन फर्मों के खिलाफ कार्ऱवाई करते हुए उसे सील कर दिया है। फिलहाल इन फर्मों के मालिकों द्वारा अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
जालंधर (Jalandhar) में जीएसटी (GST) विभाग ने 3 फर्मों को सील कर दिया है। इसमें पुलिस लाइन रोड की 2 फर्म जबकि गांव चुहारवाल की एक फर्म शामिल है। विभाग द्वारा बताया गया है कि सौंफ व जीरे के व्यापार में बिलिंग संबंधी गड़बड़ी को लेकर इन फर्मों को सील किया गया है।

बीएस ट्रेडर्ज पर कार्रवाई
विभाग के असिस्टैंट कमिश्नर-1 अनुराग भारती की अगुवाई में 6 टीम बनाई गई। इन टीमों ने ये कार्रवाई की है। पुलिस लाइन रोड पर स्थित रजिन्द्रा नगर की मैसर्ज बीएस ट्रेडर्ज पर कार्रवाई की गई है। उक्त फर्म बलबीर सिंह के नाम पर रजिर्स्ट है। विभाग द्वारा मौके पर फर्म को सील कर दिया गया है।

हनुमान ट्रेडर्ज को किया सील
पुलिस लाइन रोड पर ही स्थित दूसरी फर्म हनुमान ट्रेडर्ज जोकि अमनदीप सिंह के नाम पर बताई जा रही है, इस फर्म को भी सील लगाई गई है। जबकि गांव चुहारवाल की रविंदरा ट्रेडर्ज को भी सील करते हुए नोटिस लगाया गया है। यहां विभागीय टीम ने दस्तावेजों की चेकिंग भी की है।

इन फर्मों की भी जांच
जीएसटी विभाग की टीम ने इसके साथ ही मंडी फैंटनगंज स्थित पीआर इंटरप्राइजिज, मुबारकपुर शेख स्थित केजी इंटरप्राइजिज, इंडस्ट्रियल एस्टेट (ढड्डा) की एपी इंडस्ट्रियल कार्पोरेशन व आरएस ट्रेडर्ज शामिल हैं। जांच के दौरान विभाग द्वारा कई फर्मों के रिकार्ड को कब्जे में ले लिया गया है।

स्क्रैप और लोहे की गाड़ियों पर नजर
जीएसटी विभाग के अफसरों के मुताबिक जालंधर, लुधियाना और मंडी गोबिंदगढ़ में लोहा और स्क्रैप की आड़ में व्यापक स्तर पर जीएसटी की चोरी की जा रही है। पिछले कुछ महीने में विभागीय टीम ने मंडी गोबिंदगढ़ और लुधियाना में कई गाड़ियों को पकड़ा है, जिसके तार जालंधर से जुड़े हुए हैं।






