डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में पंजाब सरकार (Punjab Govt) स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। देश को विदेशी ताकतों से आज़ाद कराने के लिए जिन बहादुर योद्धाओं ने महान बलिदान दिए, उन वीरों और उनके बाद उनके परिवारों को पंजाब सरकार की ओर से 11 हज़ार रुपये प्रति माह पेंशन दी जा रही है।
पेंशन की राशि बढ़ाकर 11 हज़ार रुपये कर दी
इस संबंध में स्वतंत्रता संग्रामी मंत्री श्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों और उनके वारिसों को दी जाने वाली पेंशन पहले केवल 9400 रुपये प्रति माह थी, लेकिन मान सरकार ने इस पेंशन की राशि बढ़ाकर 11 हज़ार रुपये कर दी, जिससे परिवारों का सम्मान और बढ़ गया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों के साथ हर समय कंधे से कंधा जोड़ कर खड़ी है। मंत्री श्री मोहिंदर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सोच के अनुसार स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों की सेवा करना सरकार का फ़र्ज़ है।
आज़ादी की लड़ाई में पंजाबी वीरों का योगदान बेमिसाल रहा
उन्होंने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में योगदान देने वाले ये महान योद्धा हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनका सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतों के विरुद्ध आज़ादी की लड़ाई में पंजाबी वीरों का योगदान बेमिसाल रहा है।
उनकी हिम्मत और बलिदान की बदौलत ही हमारा देश आज़ाद हुआ। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों में देश के प्रति जज़्बा और प्यार पैदा रहेगा।








