डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Jalandhar Counter Intelligence Big Operation In Mumbai Arrested Gangster- पंजाब पुलिस (Punjab Police) को बड़ी सफलता मिली है। जालंधर (Jalandhar) की काउंटर इंटेलिजेंस विंग (Counter Intelligence) ने एसबीएस नगर (SBS Nagar) पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर मुंबई (Mumbai) से खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर लक्की पटियाल के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
पंजाब (Punjab) के डीजीपी (DGP) गौरव यादव (Gaurav Yadav IPS) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण रोर्माजारा और जसकरनदीप सिंह उर्फ कालू के रूप में हुई है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने हाल ही में एसबीएस नगर के पोजेवाल कस्बे में एक व्यक्ति की हत्या की थी।

अमेरिका में बैठे गैंगस्टर से सीधा कनेक्शन
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इन दोनों आरोपियों ने यह हत्या अमेरिका में बैठे अपराधी जसकरण कन्नू के इशारे पर की। पुलिस के मुताबिक हाल की दुश्मनी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि जसकरण कन्नू पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लक्की पटियाल का करीबी सहयोगी है।
In a major breakthrough against organized crime Counter Intelligence Jalandhar in a joint operation with @SBSNagarPolice apprehends two persons from #Mumbai.
Arrested accused Karan Rormajara and Jaskarandeep Kalu, in connivance with #USA based Jaskaran Kannu has recently killed… pic.twitter.com/IodT4N0MLO
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 24, 2025
पुलिस ने इस मामले में पोजेवाल नवांशहर थाने में भारतीय दंड संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।






