डेली संवाद, मोहाली। Encounter in Punjab: एक बार फिर पंजाब पुलिस (Punjab Police) और गैंगस्टर में मुठभेड़ की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार खरड़ (Kharar) सदर थाना क्षेत्र के गांव सिंबल माजरा और रुड़की पुख्ता के बीच पुलिस ने एक गैंगस्टर के साथ मुठभेड़ की है।

SHO की गाड़ी पर फायरिंग की
आरोपी की पहचान लुधियाना (Ludhiana) निवासी भूपिंदर सिंह के रूप में हुई है। इस मौके पर SP सौरव जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले 4 लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसकी कार छीन ली थी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
इस मामले में 3 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। आज दोपहर जब पुलिस ने भूपिंदर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो उसने SHO गब्बर सिंह की गाड़ी पर फायरिंग कर दी।
गैंगस्टर के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और गैंगस्टर के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मौके पर DSP खरड़ करण सिंह संधू, थाना सदर और SHO अमरिंदर सिंह सिद्धू मौजूद थे।







