डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Gas leak News: जालंधर के स्पोर्ट्स एंड सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में अमोनिया गैस लीक को लेकर डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल का बयान सामने आया है। डीसी ने कहा कि इस घटना में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है और लगभग सभी 35 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं, इस मामले में एडवोकेट ने एफआईआर की मांग की है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
जालंधर (Jalandhar) के डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल (Dr. Himanshu Aggarwal IAS) ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम को स्थानीय स्पोर्ट्स एंड सर्जिकल कॉम्प्लेक्स स्थित मेट्रो मिल्क प्रोडक्ट्स के मेस में सेफ्टी रिलीज वाल्व से अमोनिया गैस रिसाव की सूचना मिलने पर, दमकल विभाग की टीम 5 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गई।

सभी कर्मचारियों का बचाया गया
डीसी ने बताया कि बचाव दल ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और लगभग 35 कर्मचारियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि घटना के एक घंटे के भीतर स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया।
डीसी डा. अग्रवाल ने बताया कि गैस की लीकेज को रोकने के लिए वेरका मिल्क प्लांट से एक विशेष टीम बुलाई गई, जिसने एयर कंप्रेशर की प्रेशर लाइनें बंद कर दी है और स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है।

एडवोकेट ने की FIR की मांग
जालंधर के एडवोकेट सिमरनजीत सिंह ने मेट्रो मिल्क प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, सी-23, 44 सर्जिकल कॉम्प्लेक्स, जालंधर में अमोनिया गैस रिसाव को एक गंभीर घटना बताया है। जिससे जान-माल और पर्यावरण को खतरा हो सकता है।
उन्होंने मांग की है कि अमोनिया गैस रिसाव के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि सर्जिकल कॉम्प्लेक्स, जालंधर के सी-23, 44 में स्थित मेट्रो मिल्क प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके पास वैध अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं है।






