डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Gas leak News: Ammonia Gas Leaked in Jalandhar – जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर के सर्जिकल कंप्लेक्स में स्थित मैट्रो मिल्क (Metro Milk) फैक्टरी में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। इसके बाद फैक्ट्री की दीवार तोड़कर कर्मचारियों को बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
जानकारी के अनुसार, गैस लीक होने के तुरंत बाद फैक्टरी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि उस समय फैक्टरी के अंदर करीब 30 से 40 लोग मौजूद थे, जो गैस रिसाव के कारण अंदर ही फंस गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए राहत-बचाव दल को तुरंत मौके पर बुलाया गया।

फैक्टरी की दीवार को तोड़ी
राहत कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू किया। फैक्टरी की दीवार को तोड़कर क्रेन की मदद से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं, अमोनिया गैस के रिसाव के कारण आसपास के इलाकों में भी लोगों को सतर्क कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की जनहानि न हो।
आसपास के लोग सतर्क
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मेडिकल टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी घायल को तुरंत उपचार मिल सके। फिलहाल गैस रिसाव के कारणों का पता लगाया जा रहा है और हालात पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।






