डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने आज जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन (Jalandhar City Railway Station) से जन्नत-ए- शिरडी साईं पालकी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा जालंधर से श्री साईं मिलन सेवा संघ द्वारा आयोजित किया गया, जो जालंधर से शिरडी धाम के बीच होगी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
शिरडी (Shirdi) जाने वाली यात्रा को रवाना करने के मौके पर पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने कहा कि श्री साईं मिलन सेवा संघ के चेयरमैन राजिंदर शर्मा और प्रधान राजिंदर कुमार हर साल जालंधर के श्रद्धालुओं को शिरडी धाम की यात्रा करवाते हैं। शिरडी धाम समेत वहां भगवान भोलेनाथ की ज्योर्तिलिंग का भी दर्शन करवाते हैं।

निस्वार्थ और समाज सेवा
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि श्री साईं मिलन सेवा संघ हर साल निस्वार्थ और समाज सेवा के लिए जन्नत-ए- शिरडी साईं पालकी यात्रा का आयोजन करता है, जिसमें जालंधर समेत आसपास इलाके के लोगों को शिरडी धाम के दर्शन करवाते जाते हैं।
सुशील रिंकू का स्वागत
इस मौके पर श्री साईं मिलन सेवा संघ के मुख्य संरक्षक भूषण आनंद, चेयरमैन राजिंदर शर्मा, प्रधान राजिंदर कुमार, उप चेयरमैन अशोक सरीन, उप प्रधान अशोक मेहता, सैक्रेटरी पुनीत चोपड़ा, सह सैक्रेटरी नरिंदर सोबती, खजांची ईशान दुआ, मनीष कुमार और अमन अरोड़ा ने पूर्व सांसद सुशील रिंकू का स्वागत किया।






