डेली संवाद, अहमदाबाद। PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में विकास कार्यों का शिलान्यास और आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि इस समय देश भर में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) का एक अद्भुत उत्साह है। गणपति बप्पा के आशीर्वाद से आज गुजरात के विकास से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का भी श्रीगणेश हुआ है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे विकास के अनेक प्रोजेक्ट्स आप सभी जनता जनार्दन के चरणों में समर्पित करने का सौभाग्य मिला है। मैं इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं।

दो मोहन की धरती है गुजरात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि गुजरात की ये धरती, दो मोहन की धरती है। एक, सुदर्शन-चक्रधारी मोहन यानी, हमारे द्वारकाधीश श्रीकृष्ण और दूसरे, चरखाधारी मोहन यानी, साबरमती के संत पूज्य बापू। भारत आज सुदर्शन-चक्रधारी मोहन और चरखाधारी मोहन के दिखाए रास्ते पर चलकर निरंतर सशक्त होता जा रहा है।
किसानों को पूरी मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि मैं अहमदाबाद की इस धरती से अपने लघु उद्यमियों से कहूंगा , दुकानदारों से कहूंगा, किसानों-पशुपालकों से कहूंगा, मैं हर किसी के लिए बार-बार वादा करता हूं कि मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है। मेरी सरकार लघु उद्यमियों का, किसानों का, पशुपालकों का कभी भी अहित नहीं होने देगी।

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि ये आतातायी हमारा खून बहाते थे और दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार कुछ नहीं करती थी। लेकिन आज आतंकवादियों और उनके आकाओं को हम छोड़ते नहीं, चाहे वो कहीं भी छुपे हों।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि दुनिया ने देखा है कि पहलगाम का बदला भारत ने कैसे लिया है। 22 मिनट ही सफाचट। ऑपरेशन सिंदूर, हमारी सेना के शौर्य और सुदर्शन चक्रधारी मोहन के भारत की इच्छाशक्ति का प्रतीक बन गया है।

कांग्रेस ने बापू की आत्मा को कुचल दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि चरखाधारी मोहन, हमारे पूज्य बापू ने भारत की समृद्धि का रास्ता स्वदेशी में बताया था। यहां साबरमती आश्रम है। ये आश्रम इस बात का साक्षी है कि जिस पार्टी ने उनका नाम लेकर दशकों तक सत्ता सुख भोगते रहे, उसने बापू की आत्मा को कुचल दिया।






