Punjab News: गुरुद्वारा साहिब में निर्वस्त्र हो गई महिला, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी, FIR दर्ज

Daily Samvad
3 Min Read
FIR

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना सामने आई है। लुधियाना (Ludhiana) में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष बेअदबी की घटना हुई है। एक महिला ने गुरुद्वारा साहिब में कपड़े उतारकर उन्हें आगे फेंक दिया, जिसकी वजह से हंगामा मच गया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

लुधियाना (Ludhiana) में गुरुद्वारा साहिब की संगत ने मौके पर जाकर महिला को काबू किया। महिला ने यह हरकत अपने पति के सामने की। घटना गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि महिला ने ऐसा क्यों किया।

Police
Police

पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज

वहीं, वारिस पंजाब दे के सदस्य जसवंत सिंह चीमा की शिकायत पर थाना साहनेवाल की पुलिस ने आरोपी महिला प्रकाश कौर, निवासी गांव जुगियाणा के खिलाफ धारा 298 BNS के तहत मामला दर्ज किया है।

महिला ने कपड़े उतारे

पुलिस को जानकारी देते हुए जसवंत सिंह चीमा ने कहा कि मैं अकाली दल (वारिस पंजाब दे) का सदस्य हूं। मुझे सोशल मीडिया पर पता चला कि गांव जुगियाणा थाना साहनेवाल के अधीन गुरुद्वारा श्री रविदास जी महाराज में बेअदबी की घटना हुई हैय़

पुलिस के मुताबिक 21 अगस्त को महिला प्रकाश कौर ने अपने पति हरभजन सिंह की मौजूदगी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में अपने शरीर पर पहने कपड़े उतार कर निर्वस्त्र हो गई और कपड़े वहीं फेंक दिए।

Punjab Police
Punjab Police

पति मौके पर मौजूद था

इस घटना के समय प्रकाश कौर का पति हरभजन सिंह भी मौके पर मौजूद था। प्रकाश कौर ने उक्त घटना को अंजाम देकर समस्त पंजाब निवासियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। बता दें अभी आरोपी महिला पुलिस गिरफ्तार से बाहर है।

चाबियां गायब

इस मामले में जांच अधिकारी ASI जसप्रीत सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब की चाबियां खो गई थी। जिस कारण महिला पर गुरुद्वारा साहिब की कमेटी को शक था कि शायद उसने चाबियां चुराई है।

इसी बात को लेकर उसे उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में उसे बुलाया था। महिला की जब तलाशी लेने की लिए कुछ महिलाओं ने कहा तो अचानक से वह गुस्से में संतुलन खो बैठी और उसने ये शर्मनाक हरकत की है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *