Punjab: पंजाब के इस जिले में जारी हुआ अलर्ट, जालंधर समेत कई शहरों को जाने वाली सड़कें बंद

Daily Samvad
2 Min Read
chakki dariya Bridge news

डेली संवाद, पठानकोट। Punjab Weather Alert News Update: पंजाब में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को रेलमार्ग से पूरे देश से जोड़ने वाला चक्की दरिया (Chakki Dariya) पर बना रेलवे पुल अब खतरे में दिखाई दे रहा है। चक्की दरिया के तेज बहाव के कारण पुल के नीचे से लगातार मिट्टी खिसक रही है।

पठानकोट (Pathankot) प्रशासन ने चक्की दरिया (Chakki Dariya) पर बने नए पुल को बंद कर दिया है, जिसकी वजह से पठानकोट से जालंधर (Pathankot to Jalandhar) जाने वाला मार्ग बंद है। इसके बाद अब पठानकोट पुलिस की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

chakki dariya Bridge
chakki dariya Bridge

भारी ट्रैफिक का सामना

इसमें कहा गया है कि “आम जनता को सलाह दी जाती है कि माधोपुर होकर कठुआ जाने से बचें क्योंकि NH-44 (कठुआ से पठानकोट) पर एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

केवल बहुत अधिक आपात स्थिति में ही जनता नरोट जैमल सिंह – नागरी मार्ग से कठुआ जा सकती है, जिस पर पहले से ही भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है।”

Punjab Weather Update
Punjab Weather Update

इमरजेंसी नंबर जारी

हालातों को देखते हुए पठानकोट पुलिस की ओर से अपील की गई है कि आपात स्थिति में लोग पठानकोट पुलिस 112 या कंट्रोल रूम +91 87280 33500 पर संपर्क करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *