डेली संवाद, पठानकोट। Punjab Weather Alert News Update: पंजाब में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को रेलमार्ग से पूरे देश से जोड़ने वाला चक्की दरिया (Chakki Dariya) पर बना रेलवे पुल अब खतरे में दिखाई दे रहा है। चक्की दरिया के तेज बहाव के कारण पुल के नीचे से लगातार मिट्टी खिसक रही है।
पठानकोट (Pathankot) प्रशासन ने चक्की दरिया (Chakki Dariya) पर बने नए पुल को बंद कर दिया है, जिसकी वजह से पठानकोट से जालंधर (Pathankot to Jalandhar) जाने वाला मार्ग बंद है। इसके बाद अब पठानकोट पुलिस की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

भारी ट्रैफिक का सामना
इसमें कहा गया है कि “आम जनता को सलाह दी जाती है कि माधोपुर होकर कठुआ जाने से बचें क्योंकि NH-44 (कठुआ से पठानकोट) पर एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
केवल बहुत अधिक आपात स्थिति में ही जनता नरोट जैमल सिंह – नागरी मार्ग से कठुआ जा सकती है, जिस पर पहले से ही भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है।”

इमरजेंसी नंबर जारी
हालातों को देखते हुए पठानकोट पुलिस की ओर से अपील की गई है कि आपात स्थिति में लोग पठानकोट पुलिस 112 या कंट्रोल रूम +91 87280 33500 पर संपर्क करें।






