डेली संवाद, अमृतसर। Weather Update: देश के कई राज्यों में इस समय भारी बारिश हो रही है जिसके कारण तबाही मचाई हुई है। वही पंजाब (Punjab) में आज बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश (HP) से सटे पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और रूपनगर में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है और यह मौसम अगले 24 घंटे तक बना रह सकता है।

भाखड़ा डैम के गेट 2-2 फीट खोल दिए
हिमाचल प्रदेश में बारिश के बाद अब भाखड़ा डैम के गेट भी 2-2 फीट खोल दिए गए हैं। दरअसल, भाखड़ा बांध का वाटर लैवल 1668.57 फीट दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 1680 फी से तकरीबन 11 फीट ही नीचे है। हालांकि सतलुज में अभी हालात सामान्य बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
जम्मू-कश्मीर में हुई बारिश के बाद रणजीत सागर डैम में जलस्तर खतरे के निशान 527 मीटर पर पहुंच गया है। जिसके चलते अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है, जिससे पंजाब के माझा क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वहीं, रावी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण पठानकोट-जम्मू हाईवे पहले ही बंद है और पठानकोट से अमृतसर तक हाई अलर्ट जारी किया गया है। पठानकोट के स्कूलों-कॉलेजों को बंद रखा गया है।

पुराना चक्की पुल गिर
वहीं, पठानकोट को हिमाचल से जोड़ने वाला पुराना चक्की पुल भी गिर गया। इसके साथ-साथ जम्मू-पठानकोट मार्ग पर सहर खड्ड पर बना पुल भी टूट गया है।
अजनाला में लोगों को नदी के पास जाने से मना किया गया है। गुरदासपुर में रावी, उज्ज और चक्की नदियों में पानी बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। दीनानगर में रावी और उज्ज नदियों के संगम स्थल मकौड़ा पत्तन पर बाढ़ आ गई है और पाकिस्तान सीमा से लगे सात गांवों तूर, चेबे, मम्मी चक्क रंगा, भरियाल, लसियान, झूंबर और कजला का बाकी इलाके से संपर्क टूट गया है।






