Chhath Festival: छठ महापर्व पर अमृतसर से दरभंगा तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, सभी यात्रियों को मिलेगी सीट, जाने ट्रेन का रूट

Daily Samvad
2 Min Read
Indian Railway

डेली संवाद, जालंधर। Chhath Festival Amritsar To Darbhanga Special Train: छठ महापर्व (Chhath Festival) पर पंजाब (Punjab) से बिहार (Bihar) को स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई जाएगी। पंजाब से बिहार लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष तैयारी की है। इस अवसर पर रेलवे ने अमृतसर से दरभंगा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में काम करने वाले हजारों लोग छठ (Chhath Festival) के अवसर पर अपने घर लौटते हैं, जिसके चलते सामान्य ट्रेनों में सीट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है।

Chhath-Pooja
Chhath-Pooja

बिहार के बड़े हिस्से के यात्रियों को राहत

यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए रेलवे ने अमृतसर–दरभंगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने का ऐलान किया है। यह ट्रेन दरभंगा पहुंचने से पहले समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और छपरा जैसे प्रमुख स्टेशनों से भी गुजरेगी, जिससे बिहार के बड़े हिस्से के यात्रियों को राहत मिलेगी।

बिहार जाने वालों को सुविधा

  • ट्रेन संख्या 04610 अमृतसर से 22 सितंबर से 28 नवंबर तक हर सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 04609 दरभंगा से 24 सितंबर से 30 नवंबर तक हर बुधवार, रविवार और सोमवार को रवाना होगी।
chhath-pooja
chhath-pooja

इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन

अमृतसर से रवाना होकर यह ट्रेन जालंधर, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, लखनऊ और गोरखपुर होते हुए बिहार पहुंचेगी। वहीं, दरभंगा से चलने पर यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और छपरा होकर अमृतसर पहुंचेगी।

लोगों की बड़ी राहत

हर साल छठ पूजा पर पंजाब और हरियाणा में काम करने वाले हजारों मजदूर और कर्मचारी अपने घर लौटते हैं। ऐसे में नियमित ट्रेनों में सीट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है। रेलवे की इस स्पेशल ट्रेन से लोगों को न केवल टिकट की सुविधा मिलेगी बल्कि उन्हें समय पर अपने घर पहुंचने में भी आसानी होगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *