डेली संवाद, डोडा। Cloudburst In Doda: इन दिनों देश में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। इसी बीच जम्मू के डोडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि डोडा में बादल फट गया है।
डोडा और किश्तवाड़ में बादल फटा
मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डोडा (Doda) और किश्तवाड़ (Kishtwar) में बादल फट गया है जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के घर भी बह गए है। इसके साथ ही नेशनल हाईवे बंद हो गया है और सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
वहीं एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डोडा में घर गिरने से दो लोगों की मौत हुई है और दो लोगों की मौत लगातार बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ में हुई है। पानी के बहाव के कारण सड़के भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
वैष्णो देवी यात्रा रोकी
इसके साथ ही लगातार बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी यात्रा भी रोक दी गई है। राज्य में कई सड़कें और रेल सेवाएं ठप हैं। बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे (NH-244) भी बंद कर दिया गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।






