डेली संवाद, चंडीगढ़। Heavy Rainfall Alert: हिमाचल के बाद पंजाब (Punjab) में भी भारी बारिश ने कहर बरपाया है। बारिश से लोगों के घर और फसलें बर्बाद हो गई हैं। कई जगहों पर पुल और मकान भी ढह गए हैं।
कई जिले बाढ़ की चपेट में
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद पंजाब (Punjab) के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। रणजीत सागर बांध और भाखड़ा बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे रावी, सतलुज और ब्यास तीनों नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
रणजीत सागर बांध से छोड़े गए पानी के कारण रावी नदी में बाढ़ आ गई है। जिससे पठानकोट में हालात बिगड़ गए हैं। गुरदासपुर के मकौड़ा पट्टन के 7 गांवों का देश से संपर्क टूट गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पंजाब में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
5 जिलों में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) ने 26 और 27 अगस्त को फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने पंजाब के 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। पठानकोट, गुरदासपुर, संगरूर, मानसा और बरनाला में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) ने 27 अगस्त को पठानकोट, गुरदासपुर और अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने 26 और 27 को फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में सतलुज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।






